कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा है कि “भाजपा बहुत मजबूत पार्टी है। लेकिन विपक्ष उससे ज्यादा मजबूत होगा। मुमकिन है 2024 में विपक्ष इतिहास रचेगा।” विपक्षी एकता के लिए ममता बनर्जी की ये कोशिशें किस तरह आगे बढ़ेगी ये तो वक्त तय करेगा लेकिन इस बात की चर्चा तेज है कि ये कोशिशें 2024 में केंद्रीय सरकार की तस्वीर बदल सकती है।
2024 में विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए चेहरा एक बड़ा सवाल है लेकिन ममता ने साफ कर दिया है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लीडर कौन है? विपक्षी नेताओं से ममता की मुलाकातों का सिलसिला जारी है। क्या है इन मुलाकातों और 2024 की सियासत का भविष्य, इसपर होगी चर्चा
इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हैं, बीबीसी के पूर्व संवाददाता और राजनीतिक विश्लेषक रामदत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार कुमार भवेश चंद्र , सुरेंद्र दुबे और हिसाम सिद्दीक़ी.
The post क्या ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट कर पायेंगी appeared first on Media Swaraj | मीडिया स्वराज.